कश्मीर में पिछले एक महीने से चल रहे अराजकता के महौल के लिए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस को दोषी ठहराया है।
विजयवर्गीय के मुताबिक, पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने अगर सरदार वल्लभ भाई पटेल की बात मान ली होती तो आज हालात ऐसे नहीं होते।
उन्होंने कहा कि जब तत्कालीन गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल ने पूरे देश की रियसतों को एक करने का बीड़ा उठाया था, तब नेहरू ने कश्मीर को लेकर अपने हाथ खींच लिए थे। इसी वजह से आज तक इस गलती का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।
दरअसल, विजयवर्गीय ने यह बयान शुक्रवार को इंदौर में हुई आयोजित की गई तिरंगा यात्रा के दौरान दिया है। जरा याद करो कुर्बानी कार्यक्रम के तहत तिरंगा यात्रा निकाली गई है, जिसकी अगुवाई कैलाश विजयवर्गीय और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने की।
इसके अलावा विजयवर्गीय ने गौ रक्षा के मुद्दे पर प्रधानमंत्री के बयान को समझने के लिए कहा है। साथ ही सिंहस्थ के मुद्दे पर प्रदेश सरकार को पूरी तरह से क्लीन चिट दी है। सिंहस्थ में किसी भी तरह का कोई घोटाला नहीं हुआ है। उन्होंने कहा इससे बेहतर सिंहस्थ हो ही नहीं सकता है।