पाकिस्तान के गिलगित-बाल्टिस्तान में विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है। जहां प्रदर्शनकारियों ने ‘पाकिस्तान वापस जाओ’ के नारे लगाए। साथ ही बाबा जन की रिहाई की मांग की है। बाबा जन को पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने 40 साल की सजा सुनाई है। साथ ही एंटी-टेररिस्ट लॉ के तहत पांच लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। साथ ही 500 अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है।
भारत के समर्थन में उठ रही आवाजें
बलूचिस्तान में पाकिस्तान की ज्यादतियों से तंग आने के बाद मानवाधिकार कार्यकर्ता मर्री ने ट्वीट किया है कि भारत को इस समस्या से निपटने में मदद करनी चाहिए। मर्री ने लिखा है कि अगर पाकिस्तानी अधिकारी कश्मीरी नेताओं से मिल सकते हैं तो फिर भारत क्यों नही? बलोच नेता ने कहा है भारत को मानवाधिकार हनन का यह मामला संयुक्त राष्ट्र में उठाना चाहिए।
WATCH: Protest in Pak occupied Gilgit Baltistan against Pakistan and demanding release of activist Baba Janhttps://t.co/KuIFEVDZsS
— ANI (@ANI_news) August 13, 2016
Angry protesters said 500 young men were imprisoned for asking the Pakistani Army to leave Gilgit’s soil. pic.twitter.com/IFx9DokfO3
— ANI (@ANI_news) August 13, 2016
सेना की ज्यादतियों के खिलाफ हो रहा प्रदर्शन
प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि पाकिस्तान की ओर से उन पर जुल्म किए जा रहे हैं। उनके मानवाधिकारों का हनन हो रहा है। लोगों की आवाज दबाने के लिए सेना और पुलिस बल का जमकर इस्तेमाल किया जा रहा है।
न रोजगार मिल रहा न विकास
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि न तो उनका विकास हो रहा है और न ही युवाओं के पास रोजगार है। युवाओं के पास आगे बढऩे का कोई रास्ता भी नहीं है।
न रोजगार मिल रहा न विकास
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि न तो उनका विकास हो रहा है
Locals protest in Pakistan-occupied Gilgit-Baltistan against crackdown by Pakistani security forces pic.twitter.com/2UkPyQL0dx
— ANI (@ANI_news) August 13, 2016