PoK में लगे पाकिस्तान वापस जाओ के नारे, सड़कों पर उतरे लोग

0
पाकिस्तान

पाकिस्तान के गिलगित-बाल्टिस्तान में विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है। जहां प्रदर्शनकारियों ने ‘पाकिस्तान वापस जाओ’ के नारे लगाए। साथ ही बाबा जन की रिहाई की मांग की है। बाबा जन को पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने 40 साल की सजा सुनाई है। साथ ही एंटी-टेररिस्ट लॉ के तहत पांच लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। साथ ही 500 अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है।

भारत के समर्थन में उठ रही आवाजें

बलूचिस्तान में पाकिस्तान की ज्यादतियों से तंग आने के बाद मानवाधिकार कार्यकर्ता मर्री ने ट्वीट किया है कि भारत को इस समस्या से निपटने में मदद करनी चाहिए। मर्री ने लिखा है कि अगर पाकिस्तानी अधिकारी कश्मीरी नेताओं से मिल सकते हैं तो फिर भारत क्यों नही? बलोच नेता ने कहा है भारत को मानवाधिकार हनन का यह मामला संयुक्त राष्ट्र में उठाना चाहिए।

सेना की ज्यादतियों के खिलाफ हो रहा प्रदर्शन

इसे भी पढ़िए :  अटल जी को भूली बीजेपी! लखनऊ में पीएम की महारैली लेकिन पोस्टर से वाजपेयी गायब

प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि पाकिस्तान की ओर से उन पर जुल्म किए जा रहे हैं। उनके मानवाधिकारों का हनन हो रहा है। लोगों की आवाज दबाने के लिए सेना और पुलिस बल का जमकर इस्तेमाल किया जा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  व्हाट्सएप पर नहीं लगेगा बैन, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका

न रोजगार मिल रहा न विकास

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि न तो उनका विकास हो रहा है और न ही युवाओं के पास रोजगार है। युवाओं के पास आगे बढऩे का कोई रास्ता भी नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  रियो आलंपिक की तैयारी पूरी, आज पीएम मोदी खिलाड़ियों को देंगे शुभकामनाएं

न रोजगार मिल रहा न विकास

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि न तो उनका विकास हो रहा है