पाकिस्तान की वजह से छोटा करना पड़ेगा भारत का सबसे बड़ा झंड़ा!

0
पाकिस्तान
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

पाकिस्तान में खराब मौसम के चलते सीमा पर भारत के अटारी बॉर्डर पर लगे देश के सबसे बड़े झंड़े को छोटा करना पड़ेगा। बता दें कि यह झंड़ा 355 फीट की ऊंचाई पर लगा यह झंड़ा 120 फीट गुणा 80 फीट के आकार का है। तिरंगे का आकार पाकिस्तानी इलाके में चलने वाले तेज हवा और खराब मौसम के कारण छोटा करना पड़ेगा। अमृतसर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट ने कहा है कि अब इससे छोटा झंडा लगाया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि देश का सबसे ऊंचा तिरंगा पाकिस्तान के लाहौर से भी दिखायी देता है।

इसे भी पढ़िए :  चौंकाने वाला खुलासा: कश्मीरी युवकों को व्हाट्सएप पर पाकिस्तान से भेजी जाती है एनकाउंटर की लोकेशन

 

ट्रस्ट आब इस झंड़े को 72 फीट गुणा 48 फीट का तिरंगा लगाकर देखेगा। माना जा रहा है कि 355 फीट की ऊंचाई पर ज्यादा देर तक टिका रह सकेगा। फ्लैग कोड ऑफ इंडिया के अनुसार भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिंरगे की लंबाई और चौड़ाई का अनुपात 3ः2 का होना चाहिए। छोटे झंडे का वजन कम होगा और इसकी कीमत भी कम होगी। पहले जो झंडा लगा हुआ था उसका वजन 100 किलो से ज्यादा था और उसकी कीमत एक लाख रुपये से ज्यादा थी।

इसे भी पढ़िए :  किसानों का पीएम मोदी से सीधा सवाल.. क्या इसी दिन के लिए आपको PM बनाया था? किसानों को मारकर क्या मिला मोदी साहब? देखिए ये खास कवरेज

अगला स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse