डॉक्टरों का खुलासा, कार्डियक अरेस्ट नहीं गौ रक्षकों की पिटाई से हुई थी पहलू खान की मौत

0
पहलू खान

राजस्थान के अलवर में बीते शनिवार गौ रक्षकों की पिटाई के बाद दम तोड़ने वाले पहलू खान के मामले में नया खुलासा हुआ है। पहलू खान का पोस्टमार्टम करने वाले तीन सदस्य मेडिकल बोर्ड के एक मेंबर ने बताया कि पहलू खान की मौत की मुख्य वजह चोट थी, कार्डियक अरेस्ट सेकेंडरी वजह रही। डॉक्टर पुष्पेंद्र जैन ने अखबार इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “मौत की मुख्य वजह चोट थी। जैसा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी कहा गया है। कार्डियक अरेस्ट इसकी सेकेंडरी वजह थी।” इससे पहले, सभी घायलों को बहरोर के जिस कैलाश हॉस्पिटल में एटमिट कराया गया था उसके सलाहकार अनैस्टीसायोलॉजिस्ट डॉक्टर अखिल कुमार सक्सेना ने बताया था कि पहलू खान की मौत कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई।

इसे भी पढ़िए :  तो अंग्रेजों के साथ किए 127 साल पुराने इस संधि की वजह से अकड़ दिखा रहा है चीन ? जानिए सीमा विवाद की पूरी कहानी

गौरतलब है कि गौ तस्करी के आरोप में गौरक्षकों द्वारा पिटाई के बाद सोमवार रात को पहलू खान की मौत हो गई थी। वह हरियाणा का रहने वाला था और गौरक्षकों की पिटाई के कारण गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। पुलिस ने कहा था कि शनिवार रात को बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद से जुड़े हुए गौ रक्षकों ने नेशनल हाइ-वे पर चार गाड़ियों को रोका और गाड़ी में सवार पहलू खान समेत 5 लोगों पर अवैध रूप से गौ तस्करी करने का आरोप लगाया। बेहरोर पुलिस स्टेशन के एसएचओ रमेंश चंद्र सिनसिनवार ने कहा कि गौ रक्षकों ने गाड़ियों पर हमला किया और कथित रूप से अर्जुन नाम के एक ड्राइवर को वहां से जाने दिया।

इसे भी पढ़िए :  खतरे में आधार का'आधार': सरकार के दावों की खुली पोल, 13.5 करोड़ आधार कार्ड का डेटा लीक

हमले में घायल पांचों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इनमें से पहलू खान ने सोमवार रात को दम तोड़ दिया था। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद भी अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तार नहीं हो सकी है। वहीं, पहलू खान के परिवार का कहना है कि ये लोग डेयरी के लिए गायों को खरीदकर ला रहे थे, जिसकी उनके पास रसीद भी मौजूद थी।

इसे भी पढ़िए :  भारतीय सेना ने इस हथियार से तबाह की थी पाकिस्तानी चौकियां