नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्मारकों और पर्यटन स्थलों पर दो अक्तूबर से पॉलीथीन के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध होगा। स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम) को आगे ले जाने की पहल के तहत सरकार ने प्रतिबंध लगाने के लिए महात्मा गांधी की जयंती को चुना।
पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने कहा कि ‘हमने सोचा कि हमें अपने घर से पहले सफाई शुरू करनी चाहिए। इसलिए, पर्यटन मंत्रालय ने सभी राष्ट्रीय स्मारकों और पर्यटन स्थलों पर दो अक्तूबर से पॉलीथीन पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।’ उन्होंने कहा कि प्रायोगिक चरण तत्काल शुरू किया जाएगा और दो अक्तूबर से इसे सभी राष्ट्रीय स्मारकों और पर्यटन स्थलों पर लागू किया जाएगा।
शर्मा ने कहा कि मंत्रालय स्मारकों या पर्यटन स्थलों पर इस प्रतिबंध के बारे में बोर्ड लगाएगा। उन्होंने विश्वास जताया कि इस स्वच्छता पहल को लागू करना आसान होगा, क्योंकि पर्यटन स्थलों पर सुरक्षाकर्मी होंगे जो प्रवेश के समय पर्यटकों की जांच करेंगे।
मंत्री ने हालांकि स्पष्ट किया कि प्लास्टिक की बोतलों पर प्रतिबंध नहीं होगा, लेकिन पर्यटकों से कहा जाएगा कि वो इसे पर्यटन स्थलों पर कूड़ेदान में डालें। एक अधिकारी ने बताया कि प्रतिबंध संरक्षित क्षेत्र या स्मारक के 100 मीटर की परिधि पर लागू होगा।