के.के वेणुगोपा देश के अगले अटार्नी जनरल होंगे। ‘वेणुगोपाल’ मुकुल रोहतगी की जगह लेंगे। खबर के मुताबिक राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उनकी नियुक्ति को हरी झंडी दे दी है। सरकार की तरफ से एक या दो दिन में आधिकारिक घोषणा की जाएगी। आप को बता दें कि के.के वेणुगोपाल की उम्र 86 साल है। ‘वेणुगोपाल’ ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी प्रेक्टिस 1960 के वक्त शुरू की थी। पीएम नरेंद्र मोदी के यूएस दौरे से लौटने पर वेणुगोपाल की नियुक्ति पर फैसला होना था। तीन देशों की यात्रा से वापस आए पीएम मोदी ने के के वेणुगोपाल के नाम पर सहमति जताई थी।
बताते चलें कि वेणुगोपाल बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले के लिए बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में थे। अभी हाल में उस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने फिर से ट्रायल चलाने का आदेश दे दिया है। वेणुगोपाल ने मोरारजी देसाई की सरकार के वक्त अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल का पदभार संभाला था। पिछले पचास सालों में उन्होंने कई केस लड़े हैं। 2 जी स्पेट्रम मामले में उन्हें सुप्रीम कोर्ट की मदद के लिए नियुक्त किया गया था।
वेणुगोपाल का जन्म 1931 में केरल में हुआ था। कर्नाटक के मेंगलोर पले बढ़े. उन्होंने बेलगाम के राजा लखामगौडा लॉ कॉलेज से कानून की पढ़ाई की। उनके पिता एमके नाम्बियार भी वकील थे। वेणुगोपाल के दो बेटे और एक बेटी हैं। 86 साल के वेणुगोपाल ने 1954 में मैसूर हाईकोर्ट के बार में रजिस्ट्रेशन कराया था। बाद में मद्रास हाईकोर्ट में अपने पिता एमके नाम्बियार के अंडर में प्रेक्टिस शुरू की। 1960 में सुप्रीम कोर्ट में वकालत शुरू की।