स्कॉर्पिन पनडुब्बी और राफेल सौदे में दलाली का आरोप, सरकार से जांच की मांग

0
स्कॉर्पिन पनडुब्बी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

स्कॉर्पिन पनडुब्बी में हुए भ्रष्टाचार पर केन्द्र सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए गुरुवार को स्वराज इंडिया पार्टी ने इस मामले में तुरंत दलाल अभिषेक वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। पार्टी के सदस्य और मशहूर वकील प्रशांत भूषण ने साथ ही राफेल सौदों पर भी सवाल खड़े किए हैं।

इसे भी पढ़िए :  एक और सरबजीत! सज़ा पूरी होने के बावजूद पाकिस्तानी जेल में सड़ रहा है ये हिंदुस्तानी

यहां एक संवाददाता सम्मेलन में भूषण ने कहा कि स्कॉर्पिन पनडुब्बी सीक्रिट लीक होने के बाद अब यह पनडुब्बी ‘डेड डक’ बनकर रह गई है। भूषण ने कहा कि आर्म्स डीलर अभिषेक वर्मा के खिलाफ जांच में विसलब्लोअर की भूमिका निभाने वाले अमेरिकी शख्स सी एडमंड्स एलन ने 25 अगस्त को पीएम, सीबीआई, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और रक्षा मंत्री को लिखे एक पत्र में दावा किया था कि नेवल डिफेंस लीक के लिए वर्मा ने विदेशी वेश्याओं का प्रयोग किया था। वर्मा ने वेश्याओं के जरिए डिफेंस सर्विस के कई वरिष्ठ अधिकारी और एक बीजेपी के सांसद से कई अहम जानकारियां जुटाईं।

इसे भी पढ़िए :  आईआईएमसी में जल्द शुरु होगा संस्कृत जर्नलिज्म का कोर्स

उन्होंने कहा कि अभिषेक वर्मा 2005 पनडुब्बी घोटाले मामले में तीन मामलों पर जमानत पर है। एलन के कई ठोस सबूत देने के बाद भी सरकार उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। भूषण ने कहा,’ हम मांग करते हैं कि वर्मा के खिलाफ तुरंत एफआईआर हो और इस मामले की पूरी जांच हो।’

इसे भी पढ़िए :  अगर ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए तो ‘खतरनाक’ साबित होंगे: संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse