UPSC की परीक्षा देने वालो की मदद करेंगी टीना डाबी

0
टीना

अगर आप भी यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और समझ नहीं पा रहे हैं कि अपनी तैयारी को कैसे शुरू करें। किन सब्जेक्ट्स को पहले पढ़ना होगा, किन्हें कुछ समय बाद। किस सब्जेक्ट को ज्यादा तैयारी की जरूरत है। करंट अफेयर्स की तैयारी किस तरह करें तो यह आपके लिए राहत की खबर है। इससे आपको ही फायदा है।

इसे भी पढ़िए :  मोदी के मंत्री से शादी-खर्च का हिसाब मांग कर खुद घिरे केजरीवाल, ट्विटर यूजर्स ने जमकर उड़ाया मजाक

यूपीएसी 2015 की टॉपर टीना डाबी ने अपने फेसबुक पेज पर अनाउंस किया है कि उन्हें इस परीक्षा के लिए जो भी मटीरियल जरूरी लगेगा, वह उसे अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करेंगी। टीना ने लिखा है कि मैं उन लोगों से माफी मांगती हूं जिनको मुझसे शिकायत है कि मैं गाइडेंस नहीं प्रोवाइड कर पा रही हूं। टीना ने आगे लिखा है कि वह अब से हर रोज स्टडी मटीरियल खासकर करंट अफेयर्स से जुड़ी सामग्री को पोस्ट करेंगी क्योंकि यह यूपीएससी परीक्षा के तीनों चरणों के लिए बेहद जरूरी है।

टीना
@dabi_tina ट्विटर हैंडल से #ImpForUpscCurrentAffairs के साथ टीना ने कई पोस्ट शेयर की भी हैं। इतना ही नहीं, जिन लोगों ने टीना से परीक्षा के बारे में अपनी दिक्कतों को शेयर किया, टीना ने उन्हें जवाब भी दिया। अगर आप भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो टीना की मदद ले सकते हैं।

इसे भी पढ़िए :  मोदी सिर्फ ‘झूठ’ बोलते हैं और लोगों को ‘लड़ाते’ हैं: राहुल गांधी