जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों के हाथों मारे गए हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी और आतंकी हाफिज सईद के बीच बातचीत का एक ऑडियो सामने आया है। इस ऑडियो से ऐसा प्रतीत होता है कि दोनो के बीच नजदीकी रिश्ते थे और घाटी में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए वानी हाफिज से निर्देश लेता था। टेप में वानी हाफिज से लश्कर को मिलने वाले कम पैसे की बात कर रहा है। साथ ही वानी हाफिज से लश्कर के आतंकियों के लिए और पैसे की मांग कर रहा है।
#EXCLUSIVE — Burhan Wani had spoken to Lashkar-e-Taiba chief Hafiz Saeed seeking his “blessings” & offered to put up a united front of LeT pic.twitter.com/3knxLYEH1t
— News18 (@CNNnews18) December 2, 2016
वानी और हाफिज के बीच बातचीत का ऑडियो एक निजी टीवी चैनल CNN न्यूज 18 ने जारी किया है। दोना के बीच हुई बातचीत के कुछ अंश इस प्रकार हैं–
हाफिज सईद- सलाम वालेकुम
बुरहान वानी- वालेकुम सलाम, जी कैसे हैं आप?
हाफिज सईद- बुरहान भाई बोल रहे हैं…
बुरहान वानी- जी, बुरहान बोल रहा हूं, आप ठीक हैं?
हाफिद सईद- अल्ला का बहुत शुक्र है। मुझे खुशी हुई आपसे बात करके, अल्लाताला आपको बरकत दे, अल्लाताला आपको इबादत करने का मौका दे।
बुरहान वानी- हमें बहुत तमन्ना थी आपसे बात करने की…, आपकी सेहत ठीक है।
हाफिज सईद- अल्लाह का शुक्र है। आप मुश्किल हालात में हैं हम जानते हैं, लेकिन आप परेशान नहीं होना। इंशाअल्लाह हम आपके साथ खड़े हैं। जो भी आपके साथ खड़े हैं, जो भी आपको चाहिए हमें कहें। इंशाअल्लाह हम खिदमत के लिए तैयार हैं। मुकम्मल आपके साथ हैं। अल्लाताला आपको बरकत दे। अल्लाताला जल्द मकसद हमारा हमें अता फरमाए। दुश्मन की साजिशें अल्लाताला नाकाम कर दें।
बुरहान वानी- अब मसला ये है ना कि इस टाइम तहरीक को जो नया रोशन मिला है। वो (दुश्मन) पस्त हो गया है तो अल्हमदुलिल्लाह इस मौके को हमें गंवाना नहीं चाहिए। ये हमें जारी रखनी चाहिए और अटैकिंग पॉलिसी जारी रखनी चाहिए दुश्मन पर…. अगर थोड़ा सा आपका साथ चाहिए बस। इंशाअल्लाह दुश्मन को हम यहां से जल्द बाहर निकालेंगे।
बुरहान वानी- जी, बस यही कहना था, मतलब जो लश्कर वाले हैं, उनका थोड़ा सामान है और जो पैसे हैं। वो अगर कम हैं तो मैं सोच रहा था कि इसकी वजह क्या है? अगर उनका नेटवर्क थोड़ा लूज है, तो इंशाअल्लाह मैं इनकी मदद कर सकता हूं। मेरे पास सोर्स है इतना…
हाफिज सईद- ठीक है, ठीक है… इंशाअल्लाह हम काम करेंगे और आपसे मदद लेंगे। और अल्लाताला से ये दुआ करते हैं अल्ला कबूल करें।
बुरहान- आमीन
#EXCLUSIVE — Burhan Wani tells Hafiz Saeed that “the enemy is almost defeated and we have to maintain this.”
(Inputs: @manojkumargupta) pic.twitter.com/j5xYk0iLqw— News18 (@CNNnews18) December 2, 2016