IAS टॉपर टीना डाबी और अतहर आमिर जल्द ही करेंगे शादी

0
टीना
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

शादी के बंधन में बंधने जा रहे है IAS टॉपर टीना डाबी और अतहर।2015 के नतीजों में भले ही अतहर आमिर-उल-शफी खान, टीना डाबी से पिछड़ कर दूसरे नंबर पर रहे हों लेकिन उन्होंने पहले नंबर पर रहीं टीना का दिल जीत लिया है। अब टीना और अतहर जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। फिलहाल टीना की मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री नैशनल अकैडमी फॉर एडमिनिस्ट्रेशन में ट्रेनिंग चल रही है। इस बारे में पूछने पर टीना ने कहा कि उनकी और अतहर की शादी की तारीख तो फिलहाल तय नहीं हुई है लेकिन दोनों की सगाई बहुत जल्द होने वाली है।

इसे भी पढ़िए :  मायावती का मोदी पर हमला, कही: रैली में भाड़े की भीड़ के बावजूद मोदी की रैली फ्लॉप

11 मई को जब टीना और अतहर नॉर्थ ब्लॉक स्थित डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग के दफ्तर में मिले तो पहली नजर में ही दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। टीना बताती हैं, ‘हम सुबह मिले और शाम को अतहर मेरे दरवाजे पर था। उसे पहली नजर में ही मुझसे प्यार हो गया था। अगस्त का महीना आते-आते मुझ पर भी उसका जादू चल गया था। मैं अतहर की गंभीरता और उनके धीरज के लिए उन्हें हर दिन धन्यवाद देती हूं। वह एक बेहद अद्भुत इंसान हैं।

इसे भी पढ़िए :  शादी से पहले लड़कियों की उंगलियों की शेप देखकर जानें सीक्रेट राज

टीना और अतहर ने अपने रिश्ते को कभी दुनिया से छिपाया नहीं। फेसबुक पर हमेशा ही दोनों साथ में छुट्टियां मनाने और घूमने फिरने की तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं। दोनों आईएएस टॉपर के रिश्ते को लेकर एक तरफ जहां लोगों में उत्सुकता है वहीं कुछ लोग टीना की आलोचना भी कर रहे हैं। कुछ लोग जहां टीना से यह जानना चाहते हैं कि वह क्यों अपना समय बर्बाद कर रही थीं तो वहीं कुछ अतहर को अपना पार्टनर चुनने पर भी उनसे सवाल पूछ रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  अपने मंत्री सत्येंद्र जैन के बचाव में उतरे केजरीवाल, कहा- शुक्रवार को करूंगा बड़ा खुलासा
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse