अभिषेक वर्मा ने वरूण गांधी से जुड़े लीक मामले के आरोपों को किया खारिज

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। विवादित हथियार कारोबारी अभिषेक वर्मा ने गुरुवार(20 अक्टूबर) को उन आरोपों को खारिज करते हुए इनसे संबंधित ईमेल एवं तस्वीरों को मनगढ़ंत करार दिया, जिनमें कहा गया है कि भाजपा सांसद वरूण गांधी ने उन्हें रक्षा जानकारियां लीक कीं।

दरअसल, गुरुवार को स्वराज अभियान के योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण ने संवाददाता सम्मेलन कर इस मामले से जुड़े आरोप लगाए। वर्मा ने एक बयान में कहा कि ‘‘मैं उन सभी आरोपों से इंकार करता हूं जो सात पृष्ठों वाले कथित पत्र में लगाए गए हैं। मैं योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण की ओर से लगाए गए आरोपों से भी इंकार करता हूं।’’

इसे भी पढ़िए :  आर्म्स डीलर ने हनीट्रैप के जरिए वरुण गांधी को किया ब्लैकमेल!

उन्होंने कहा कि ‘‘एलन (न्यूयॉर्क आधारित वकील) एक जाना-पहचाना फर्जीवाड़ा करने वाला व्यक्ति है। वह अतीत में भी दूसरे लोगों की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ कर चुका है। वर्मा ने कहा कि कथित ईमेल्स और तस्वीरें छेड़छाड़ कर बनाई गई हैं, क्योंकि मैंने न तो कभी वरुण गांधी की तस्वीरें खींची हैं और न ही कहीं पर उनका नाम लिया।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित करने वाली याचिका खारिज

वर्मा ने कहा कि ये सभी आरोप एलन ने मुझे और लेटर में जिक्र किए गए लोगों को बदनाम करने के लिए लगाए हैं। वर्मा ने कहा कि मैंने छह फरवरी, 2012 को पटियाला हाउस अदालत में एलन के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया था। इस मामले की सुनवाई चल रही है और मामला विचाराधीन है।’’

इसे भी पढ़िए :  कहां गया भारत सरकार का 67 किलो सोना? ये खबर आपकी आंखे खोल देगी