अमेरिकी व्हिसल ब्लोअर एडमंड्स एलन के आरोपों को लेकर बीजेपी सांसद वरुण गांधी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई आरोपों की जांच कर सकती है। इस बीच हनी ट्रैप के आरोपों को लेकर वरुण गांधी पार्टी में भी अलग-थलग पड़ते नजर आ रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक आला कमान ने प्रवक्ताओं से वरुण का बचाव नहीं करने को कहा है। वहीं पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेता जांच के पक्ष में हैं। इस बीच केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती जब जल संसाधन मंत्रालय के मामलों पर संवाददाता सम्मेलन के लिए आईं तो मीडिया ने उनके सामने वरुण गांधी के हनी ट्रैप मामले से जुड़ा सवाल रखा तो उभा भारती बौखला गईं और कहा कि ये हनी नहीं पानी का मामला है जिसमें अच्छे-अच्छे डूब जाते हैं।
वरुण गांधी ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से सांसद वरुण गांधी ने हिन्दी न्यूज चैनल ‘आज तक’ से बातचीत में कहा कि उन्होंने कोई संवेदनशील जानकारी लीक नहीं की। वरुण की मानें तो वे 2004 के बाद से अभिषेक वर्मा से नहीं मिले हैं।