दिल्ली में गंदगी की समस्या पर ‘आप’ सरकार को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, कहा- सफाई पर दें ध्यान

0
केजरीवाल सरकार
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली में बढ़ते कूड़े के अंबार की समस्या पर सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल सरकार को जमकर फटकार लगाई है। समस्या को चिंताजनक करार देते हुए कोर्ट ने आप सरकार समेत सभी संबंधित विभागों को आदेश दिया कि वे कूड़े के समय पर निस्तारण से जुड़ी योजना तैयार करें। कोर्ट ने आप सरकार की उस याचिका पर भी आपत्ति जताई, जिसमें कहा गया था कि पार्टी के विधायकों को साफ-सफाई के अभियान से अलग रखा जाए क्योंकि यह स्थानीय निकायों का काम है।

इसे भी पढ़िए :  57 लोग दबा कर बैठे है बैंको का 85 हजार करोड़, सुप्रीम कोर्ट ने कहा लिस्ट जारी कर सार्वजनिक करे नाम

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ‘दूसरों को समस्या के लिए जिम्मेदार ठहराना दबंगई है। यह मत कहें कि शहर को साफ रखने में विधायकों की कोई जिम्मेदारी नहीं है। आपके पास इतने सारे विधायक हैं। आपको उन्हें कहना चाहिए कि वे शहर में साफ-सफाई रखने के लिए जागरूकता फैलाएं।’ कोर्ट ने कहा, ‘कूड़े के 45 मीटर ऊंचे अंबार लगना खतरे की घंटी है।’ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोर्ट ने पूछा कि आम आदमी पार्टी के विधायक क्या कर रहे हैं? साथ में यह भी कहा कि विधायक अपनी सैलरी बढ़ाने की बजाए कूड़ा हटवाने पर ध्यान दें।

इसे भी पढ़िए :  निर्भया गैंगरेप केसे: फांसी पर फैसला थोड़ी देर में, जानें फैसले से पहले दोषियों के वकील की राय

बता दें कि 17 अगस्त को भी कोर्ट ने कहा था कि कूड़े का सही निस्तारण नहीं होने की वजह से लोग मर रहे हैं। कोर्ट ने राजधानी में खुली जगह पर लगते कूड़े के ढेरों पर चिंता जताई थी।

इसे भी पढ़िए :  धर्म, भाषा और जाति के नाम पर वोट मांगना जनप्रतिनिधित्व कानून का उल्लंघन: सुप्रीम कोर्ट
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse