समाजवादी पार्टी सत्ता में आई तो अखिलेश होगें सीएम- शिवपाल

0
मुलायम परिवार
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

मुलायम परिवार में मची रार के बीच शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि अगर चुनाव बाद समाजवादी पार्टी सत्ता में आती है तो अखिलेश ही मुख्यमंत्री होंगे। अपनी बात पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि वह यह स्टांप (पेपर) पर लिखकर देने को तैयार हैं। इससे पहले शिवपाल ने अखिलेश से मुलाकात कर विवाद सुलझाने की कोशिश की। शिवपाल ने अखिलेश को पार्टी नेताओं के साथ अपनी बैठक में भी बुलाया था, लेकिन अखिलेश मीटिंग में नहीं गए।

इसे भी पढ़िए :  दूल्हे की कनपटी पर तमंचा रखकर बोली प्रेमिका, 'मुझे धोखा देकर कर रहा है शादी'

शिवपाल सिंह यादव उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी के प्रमुख हैं। पार्टी के जिला प्रमुखों के साथ बैठक में शिवपाल भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि अगर किसी को दिक्कत है तो वह पद छोड़ देंगे। गौरतलब है कि पिछले कुछ हफ्तों से समाजवादी पार्टी अखिलेश और शिवपाल के बीच मतभेद की खबरों की वजह से चर्चा में हैं। परिवार के इस झगड़े से पार्टी पदाधिकारी भी दो खेमों में बंटे दिख रहे हैं। अखिलेश समर्थक एमएलसी उदयवीर सिंह तो पार्टी में अखिलेश के खिलाफ साजिश रचे जाने का आरोप लगा चुके हैं। माना जा रहा है कि मुलायम सिंह यादव अपने भाई शिवपाल के पक्ष में खड़े हैं जबकि रामगोपाल यादव खुलकर भतीजे अखलेश के पक्ष में खड़े हैं।

इसे भी पढ़िए :  भाजपा ने यूपी के लिए जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, आडवाणी, विनय कटियार और वरुण गांधी को जगह नहीं
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse