इस बीच वरुण गांधी के खिलाफ प्रशांत भूषण ने मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने सवाल उठाया है कि सब कुछ जानते हुए भी केंद्र सरकार ने क्यों नहीं कार्रवाई की? प्रशांत भूषण पर पलटवार करते हुए वरुण गांधी ने उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी है।
अमेरिकी वकील सी एडमंड्स एलन ने बताया कि उनके बिजनेस पार्टनर और विवादित हथियार डीलर अभिषेक वर्मा ने वरुण गांधी को ब्लैकमेल किया था और डिफेंस सिक्रेट हासिल कर लिए थे। एडमंड्स एलन ने इस संबंध में प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखकर यह आरोप लगाए हैं। हालांकि वरुण गांधी ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि अगर आरोपों में 1 फीसदी भी सच्चाई निकली तो वह राजनीति छोड़ देंगे। लेकिन वरुण ने कबूला, ‘मैं अभिषेक वर्मा को जानता हूं। उनके पैरेंट्स कांग्रेस से राज्यसभा सांसद थे। मैंने जब यंग था, अभिषेक की शादी में भी शामिल हुआ था। लेकिन जब से मैं सार्वजनिक जीवन में आया हूं, अभिषेक वर्मा के साथ मेरी कोई बातचीत नहीं हुई है’।































































