नई दिल्ली। सऊदी अरब के साद समूह से जुड़े रहे बेरोजगार भारतीय कामगारों का स्वदेश लौटना गुरुवार(20 अक्टूबर) से आरंभ हो गया। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह इन भारतीय नागरिकों की स्वदेश वापसी के काम की निगरानी के लिए खुद सऊदी अरब में हैं। इन बेरोजगार भारतीय नागरिकों की कुछ हजार है।
आज से साद ग्रुप के श्रमिकों की वापसी शुरू हो रही है. /1
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) October 20, 2016
सुषमा ने ट्वीट किया, ‘‘साद समूह में काम करने वाले भारतीय कामगार आज से स्वदेश लौटना शुरू करेंगे। मेरे सहयोगी वीके सिंह इस काम को पूरा करने के लिए सऊदी अरब में हैं। सऊदी अरब स्थित भारतीय दूतावास वहां बेहतरीन काम कर रहा है।’’
मेरे सहयोगी जनरल वी.के सिंह अपनी निगरानी में इस महत्वपूर्ण कार्य को पूरा करने के लिए सऊदी अरब में हैं. /2
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) October 20, 2016
नौकरी चले जाने से ये भारतीय नागरिक काफी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं तथा कई लोगों के पास खाने के लिए मुश्किल पैदा हो गई थी, जिसके बाद सरकार ने दखल दिया। इनमें से कुछ भारतीय पहले ही स्वदेश लौट चुके हैं।