कई दिनों से सपा के कुनबे चल रही कलह में एक नया मोड आ गया है। अखिलेश समर्थक एमएलसी उदयवीर सिंह ने मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया है।उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह को अपने बेटे अखिलेश को इस साजिश से बाहर निकालना चाहिए।
विधानपरिषद के सदस्य (MLC) उदयवीर सिंह ने मुलायमा सिंह के छोटे भाई शिवपाल यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि शिवपाल अखिलेश की मां के लिए मौहरे का काम कर रहे हैं। उदयवीर सिंह ने चार पन्नों के एक खत के द्वारा ये सब बातें लिखी हैं खत के द्वारा उन्होने मुलायम सिंह को भी सावधान करते हुए कहा कि उनके बड़े बेटे के खिलाफ परिवार में साजिश रची जा रही है।
सिंह ने पत्र में मुलायम सिंह को संबोधित करते हुए लिखा है, ‘जब यह बात सामने आई कि आप अखिलेश को सीएम बनाना चाहते हैं, तब से ही परिवार में उनके खिलाफ साजिश शुरू हो गई। हालांकि, इस पूरी साजिश में अखिलेश की सौतेली मां रहीं। शिवपाल यादव ने अखिलेश की सौतेली मां को आगे करना शुरू किया ताकि अखिलेश को मुख्मंत्री बनने से रोका जा सके। इसके लिए उन्होंने पार्टी के सीनियर नेताओं से संपर्क साधना शुरू कर दिया था।’
अगली स्लाइड में पढ़ें और क्या बोले उदयवीर