अनुदान योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को की जिसमें उन्होंने आर्थिकरूप से कमजोर परिवारों की बेटियों की शादी के लिए राज्य सरकार के द्वारा मदद करने की बात कही। सरकारी आवास में हुए कार्यक्रम में सीएम ने सरकार की तमाम योजनाएं एक-एक करके यहां मौजूद लोगों के सामने रखीं और दावा किया कि अगली बार सरकार समाजवादी पार्टी की ही बनेगी। सीएम ने कुछ लोगों को प्रतीकात्मक तौर पर सहायता राशि भी बांटी।
कार्यक्रम के दौरान सीएम ने विपक्षियों पर भी तंज भी कसे। वह बोले, बीएसपी सरकार ने अपने कार्यकाल में काम नहीं किया था जबकि बीजेपी वाले काम नहीं कर पा रहे हैं। हमने हर क्षेत्र में काम किया है। शहरों में 24 घंटे बिजली की सप्लाई की जा रही है। अब बीजेपी वाले क्या दावा करेंगे? दिन के घंटे बढ़ा लें तो हो सकता है कि हमसे ज्यादा बिजली दे दें वरना हम तो 24 सप्लाई दे ही रहे हैं। सभी विभाग अच्छा काम कर रहे हैं। समाजवादी आवास हमने दिए हैं तो अच्छी सड़कें बनवाई हैं। लखनऊ में मेट्रो है तो देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे भी हमने बनवाया है। गरीबों को फोन पर एंबुलेंस मिल रही है। आने वाले समय में लोगों को थाने नहीं जाना होगा पुलिस उनके पास पहुंचेगी।
सीएम ने पिछली बीएसपी सरकार के कार्यकाल पर हमला बोला। वह बोले, पिछली सरकार पत्थरों वाली सरकार थी। लखनऊ में जहां-तहां पत्थर लगवा दिए उन्होंने। हमने देखिए जनेश्वर मिश्र पार्क बनवाया और उसमें अब तो नाव भी चल रही है। हमारी नावों पर बैठने वाले लोग ज्यादा मिल जाएंगे। उनके स्मारकों में जाने वाले कम होंगे।