बीजेपी का मिशन 2019 : यूपी की सभी 80 सीटें झटकने की तैयारी

0
बीजेपी

लखनऊ : मिशन 2017 को ऐतिहासिक तौर पर हासिल करने के बाद बीजेपी ने 2019 की रूपरेखा पर काम शुरू कर दिया है। पार्टी कार्यालय पर गुरुवार को आयोजित प्रदेश पदाधिकारियों, सभी क्षेत्रीय अध्यक्ष/संगठन मंत्री, सभी जिलाध्यक्ष/जिला प्रभारी और सभी मोर्चों के अध्यक्षों की बैठक में इसके लिए विभिन्न जनसंपर्क अभियानों की रूपरेखा बनी। यहां सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बीजेपी का लक्ष्य 2019 में सभी 80 सीटें जीतना और वोट की भागीदारी 42 से बढ़ाकर 60 फीसदी करना है।

इसे भी पढ़िए :  शिवराज सरकार में 9000 करोड़ का बिजली घोटाला ? जानिए कैसे हुआ खुलासा

सीएम बनने के बाद योगी बीजेपी कार्यालय पहली बार किसी संगठनात्मक बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे थे। उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की उपलब्धियों और प्रदेश सरकार के 100 दिन के काम की चर्चा की। सीएम ने कहा कि बहुत से देशों के राजदूत हमसे मिलते हैं तो आश्चर्य व्यक्त करते हैं कि उनकी जनसंख्या से ज्यादा यहां मोदी सरकार ने जनधन अकाउंट खोल दिए हैं। उन्होंने 1 से 7 जुलाई तक आयोजित होने वाले वन महोत्सव और 1 से 15 जुलाई तक ‘खूब पढ़ो, आगे बढ़ो’ अभियान को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं से भागीदारी की अपील की। प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि आने वाले चुनाव में भी कार्यकर्ता इसी जज्बे के साथ लगें और दीनदयाल उपाध्याय के आदर्शों को जमीन तक लेकर जाएं।

इसे भी पढ़िए :  अखिलेश ने बच्चे से पूछा कौन हूं मैं, बच्चा बोला- राहुल

बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल ने दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती वर्ष के कार्यक्रमों की रूपरेखा रखी। उन्होंने कहा कि पार्टी की कोशिश जन अभियानों के जरिए घर-घर तक दीनदयाल उपाध्याय को पहुंचाने की है। साथ ही सरकार की उपलब्धियों का खाका खींच जनसमर्थन का दायरा बढ़ाने पर जोर होगा। प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्य ने बताया कि पिछले दिनों चलाए गए जनसंपर्क अभियानों के जरिए पार्टी ने 10.81 लाख नए सदस्य बनाए हैं।

इसे भी पढ़िए :  मुलायम सिंह का नीतीश पर बड़ा हमला कहा नीतीश हैं सबसे बड़े ‘विश्वासघाती’