संसद से ‘तड़ीपार’ हुए भगवंत मान

0

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद भगवंत मान के संसद से ‘फेसबुक लाइव’ करने के मामले में जांच का फैसला लिया गया है। लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने जांच के लिए कमिटी बनाने का फैसला लेते हुए 3 अगस्त तक मान के संसद आने पर रोक लगा दी है।
स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि 9 सदस्यी कमेटी इस मामले की जांच करेगी। कमेटी को 3 अगस्त तक रिपोर्ट सौंपनी होगी। तब तक के लिए स्पीकर ने भगवंत मान को संसद में आने से मना कर दिया है। AAP सांसद भगवंत मान ने गुरुवार को संसद के अंदर जाने से लेकर पूरी प्रक्रिया की मोबाइल से रिकॉर्डिंग करके फेसबुक पर पोस्ट कर दिया था।

इसे भी पढ़िए :  संस्कृति मंत्रालय साफ करे, ताजमहल मकबरा या मंदिर : सीआईसी

इस विडियो प्रकरण के बाद भगवंत मान विवादों में घिर गए। उन पर संसद की सुरक्षा से खिलवाड़ करने का आरोप लगने लगा। पहले तो भगवंत मान ने इस मामले में आक्रामक रुख अपनाया। भगवंत मान ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, ‘क्या मेरे विडियो ने संसद को खतरे में डाल दिया है। कैसे यह अवैध है। मैं फिर से विडियो बनाऊंगा और इसे डालूंगा।’हालांकि बाद में खबर आई कि भगवंत मान ने अपनी गलती के लिए स्पीकर सुमित्रा महाजन से बिना शर्त माफी मांग ली है। सूत्रों के मुताबिक तब सुमित्रा महाजन ने मान की माफी को अपर्याप्त बताया था।

इसे भी पढ़िए :  मोदी के सबसे बड़े नकलची ने सोशल साइटों पर लूटी वाह-वाही, ये वीडियो देखकर नहीं रोक पाओगे हंसी