ऐसे करें शिकायत
प्रधान ने सभी से अपील की है कि अगर कोई भी गैस स्टेशन या पेट्रोल पंप रिटेलर हमारे नोटिस का उल्लंघन करता है तो आप उसका नाम और लोकेशन डीटेल हमे दें। आप इस बात की जानकारी मेरे ट्विटर हैंडल @dpradhanbjp या फिर दूसरी ऑयल कंपनियों के ट्विटर हैंडल पर @IndianOilcl, @BPCLimited & @HPCL पर दें। हमने सभी एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स और पब्लिक सेक्टर की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को निर्देश दिए है कि वह 72 घंटे तक सभी पुराने नोट स्वीकार करें। केंद्रीय मंत्री लोगों की शिकायतों का निरारकरण भी कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने अगले ट्विट में लिखा- राधिका मिगलानी ने ट्विटर पर नोट नहीं लिए जाने की शिकायत की थी। हमने उन्हें शिकायत पर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। इसी तरह दिल्ली में सीएनजी पंप बंद होने को लेकर अरुण त्यागी नाम के एक शख्स की भी शिकायत पर उनकी ओर से प्रतिक्रिया दी गई।