आरबीआई का ऐलान, शनिवार और रविवार को देश के सभी बैंक खुले रहेंगे

0
शनिवार

500 और 1000 रुपये के नोट को प्रचलन से खत्म करने की घोषणा के बाद लोगों को हो रही परेशानियों को देखते हुए आगामी शनिवार और रविवार को बैंक खुले रहेंगे। आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।

गौरतलब है कि मंगलवार आधी रात से 500 और 1000 रुपये के नोट को अवैध घोषित किए जाने के बाद बुधवार को सभी बैंकों में पब्लिक डीलिंग नहीं हुई और एटीएम भी बंद रहे, जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

इसे भी पढ़िए :  पनामा पेपर केस मामले में अब अमिताभ बच्चन और अन्य पर इनकम टैक्स की नजर

500 और हज़ार रुपयों की पाबंदी के बड़े असर जो भी हों, लेकिन बुधवार सुबह दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि इस दौरान रेलवे स्टेशन पर फर्स्ट क्लास के टिकट खूब बिके। 500 और 1000 के नोट निकालने का ये तरीका लोगों ने भरपूर आजमाया।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी का असर: शराब की दुकानों से मुंह मोड़ रहे लोग, 6 दिनों में 40% घटी बिक्री

बाजार में सब्जियों की बिक्री बुरी तरह प्रभावित हुई है। वहीं दवा की दुकानों पर भी कई जगह दुकानदार नोट लेने से कतराते दिखे। राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल टैक्स को लेकर भी हालात काफी खराब रहे। अब सरकार ने घोषणा की है कि लोगों की सुविधा के लिए शुक्रवार 11 नवंबर तक राजमार्गों पर टोल टैक्स की वसूली नहीं होगी।

इसे भी पढ़िए :  कन्हैया कुमार को दिल्ली हाई कोर्ट से बड़ी राहत!