वित्त मंत्री बना दिया जाए तो जेटली से बेहतर साबित होऊंगा- सुब्रमण्यम स्वामी

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

गौरतलब है कि कुछ महीने पहले जेटली और स्वामी के बीच का विवाद खुलकर सामने आया था। मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन और आर्थिक मामलों के सचिव शशिकांत दास को लेकर दोनों नेताओं के बीच जमकर जुबानी जंग हुई थी। स्वामी ने अरविंद सुब्रमण्यन पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर कहा था, ‘अमेरिकी कांग्रेस को 13 मार्च 2013 को किसने कहा था कि अमेरिकी फार्मा उद्योग के हितों की रक्षा के लिए भारत के खिलाफ कार्रवाई करना चाहिए। अरविंद सरकार के खिलाफ काम कर रहे हैं लिहाजा उन्हें तुरंत हटा देने चाहिए। इस मामले में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ट्वीट कर मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन और आर्थिक मामलों के सचिव शशिकांत दास का बचाव किया था।

इसे भी पढ़िए :  'बिल्कुल फिट है दाऊद, बीमारी की खबर किसने उड़ाई' ?

स्वामी ने अरविंद और शशिकांत से पहले आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी थी। बाद में रघुराम राजन ने चिट्ठी लिखकर बताया था कि वो कार्यकाल खत्म होने के बाद वापस एकेडमिक्स में चले जाएंगे। आरबीआई गवर्नर के पद से रघुराम राजन 4 सितंबर को रिटायर हो गए हैं।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान ने LoC पर फिर किया सीज़फायर का उल्लंघन, 82 एमएम के मोर्टार दागे
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse