बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी ने शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि एक अर्थशास्त्री के तौर पर वह अरुण जेटली से बेहतर वित्त मंत्री साबित होंगे, जेटली सिर्फ एक वकील हैं। इंडिया टुडे माइंड रॉक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने आए सुब्रमण्यम स्वामी ने कार्यकम में कहा कि जेटली सिर्फ एक वकील हैं जबकि मैं एक अर्थशास्त्री हूं। स्पष्ठ है कि कौन बेहतर वित्त मंत्री बन सकता है। स्वामी की ओर से यह बयान अपने सामने मौजूद पैनलिस्ट और लोकसभा के सदस्य असादुद्दीन ओवैसी द्वारा मुद्रास्फीति को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा।
कार्यक्रम के होस्ट ने स्वामी से पूछा कि आपके और वित्त मंत्री जेटली के बीच हमेशा भारत-पाक जैसा तनाव क्यों रहता है। इसके जवाब में स्वामी ने कहा कि उत्तर और दक्षिण भारत के ब्राह्मणों के बीच हमेशा संघर्ष या खींचतान रहती है। बता दें कि सुब्रमण्यम स्वामी तमिलनाडु से हैं और वित्त मंत्री जेटली दिल्ली के हैं, जो पंजाब से ताल्लुक रखते हैं।