मोदी कैबिनेट में फेरबदल के दौरान नीतीश की पार्टी जेडीयू के सुर्खियों में आने पर उन्होंने नाराजगी तजाई है। नीतीश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनकी पार्टी का नाम बिना वजह घसीटा गया है। नीतीश ने कहा कि उनसे बिना पूछे खबरें चल जाती है। उन्होंने ये भी साफ कह दिया कि कैबिनेट में शामिल होने को लेकर कोई बात नहीं हुई थी, इसलिए जगह पाने का कोई सवाल ही नहीं बनता।