नोटबंदी पर बोले नीतीश- कालेधन की लड़ाई को पूरा समर्थन, बेनामी संपत्ति पर भी कार्रवाई करे सरकार

0
नीतीश कुमार

नोटबंदी को पीएम मोदी का साहसिक फैसला बताने वाले बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने इसे लागू करने के तरीके को लेकर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी का फैसला सही है लेकिन इसे जिस तरह लागू किया गया, उसमें कई खामियां हैं। बिहार के सीएम ने कहा कि कालेधन के खिलाफ लड़ाई को उनका पूरा समर्थन है।

इसे भी पढ़िए :  जॉन अब्राहम हैं अरुणाचल प्रदेश पर्यटन के नये ब्रांड एम्बेसडर

नीतीश ने उन कयासबाजियों पर विराम लगाने की भी कोशिश की जिनमें कहा जा रहा है कि वह एक बार फिर बीजेपी के साथ गठबंधन कर सकते हैं। नीतीश ने कहा कि नोटबंदी का समर्थन करने से तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की अटकलों को भी खारिज किया है।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली-गुड़गांव रूट पर लगा 25 KM का भयंकर जाम, 18 घंटों का महाजाम देखकर CM खट्टर ने टाला दौरा

नीतीश ने कहा कि केंद्र को अब बेनामी संपत्ति के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने केंद्र सरकार से पूरे देश में शराबबंदी लागू करने की भी मांग की है। गौरतलब है कि नोटबंदी को लेकर करीब पूरा विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर है, लेकिन पीएम मोदी के धुर विरोधी माने जाने वाले नीतीश कुमार इस मुद्दे पर खुलकर सरकार के साथ हैं।

इसे भी पढ़िए :  लालू बोले- PM मोदी की गोद में चले गए पलटूराम नीतीश