गुजरात विधानसभा को लेकर कांग्रेस ने तैयारी तेज कर दी है। यही वजह है कि राज्य में कांग्रेस की वापसी करवाने के लिए पार्टी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज गुजरात का दौरे पर हैं। इसी के साथ राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव के लिए बिगुल फूंक दिया है। राहुल पार्टी की तैयारियों का जायजा लेने अहमदाबाद पहुंचे और वहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जल्द ही टिकट की घोषणा की जाएगी। राहुल गांधी ने कहा कि जो कार्यकर्ता जमीन से लड़ते हैं, बीजेपी और आरएसएस से लड़ते हैं उन्हें ही टिकट दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बाहर से जो लोग कांग्रेस में आएंगे उन्हें टिकट नहीं दिया जाएगा।