सूफी मौलवियों ने पीएम मोदी से एक ऐसी मांग की है जिसे जानकर सीएम योगी भी हो जाएंगे खूश

0
बीफ
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

अजमेर की प्रसिद्ध ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में जुटे सूफी मौलवियों ने देश भर में ‘सभी तरह के बीफ’ पर बैन लगाने की मांग की है। गोमांस खाने, बेचने और ले जाने के आरोपों को लेकर मुस्लिम युवाओं के उत्पीड़न से निपटने को लेकर मौलवियों ने कहा कि बीफ पर पूरे देश में रोक लगनी चाहिए। सूफी मौलवियों ने कहा कि बीफ के चलते देश के हिंदुओं और मुसलमानों के बीच सौहार्द्र में कमी आ रही है। अजमेर दरगाह के दीवान सैयद जैनुअल अबेदीन अली खान ने 12वीं शताब्दी की इस दरगाह पर आयोजित 805वें उर्स के समापन के मौके पर जारी बयान में बीफ पर बैन लगाने की मांग की।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में बोले पीएम- रिश्तेदारों को टिकट के लिए ना बनाएं दबाव

सूफी मौलवियों की ओर से जारी संयुक्त बयान में कहा गया कि पीएम नरेंद्र मोदी को करोड़ों मुसलमानों को राहत देते हुए इस मुद्दे को सुलझाने का प्रयास करना चाहिए और बीफ को बैन करने के लिए अध्यादेश पारित होना चाहिए। दिल्ली की हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह के अलावा कर्नाटक के गुलबर्गा शरीफ, आध्र प्रदेश के हलकट्टा शरीफ और नगौर, बरेली, कलियार, भागलपुर, जयपुर और फुलवारी जैसी दरगाहों के मौलवियों ने भी इस मांग का समर्थन किया है।

इसे भी पढ़िए :  मोदी के फैसले के बाद इन 14 लाख करोड़ रूपये का क्या होगा?
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse