‘हिंदु धर्म के रक्षक नहीं हैं मोदी, गंगा को बिकाऊ ब्रांड बना दिया’

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

विद्या मठ के स्वामी ने कहा, “गंगा में आज पानी नहीं, गंगा के आंसू बह रहे हैं। सरकार बनते ही तमाम बांध बनाने के आदेश दे दिए गए। वैज्ञानिक शोध से पता चला है कि गंगा में आने वाले 96 प्रतिशत जल को निकाल लिया जाता है। गंगा मर रही है। कानपुर में गंगा जल में कीड़े पाए गए।”
अविमुक्ते श्वरानंद ने आरोप लगाया, “गंगा के नाम पर खजाने की सफाई हो रही है, गंगा तो मैली की मैली है। हम जितना चिल्लाते हैं, उन्हें उतना ही धन गंगा के नाम पर निकालने का मौका मिल जाता है। लेकिन सरकार की योजनाएं तो गंगा का किनारा संवारने की है, उसकी धारा को अविरल बनाने की नहीं। धारा है, तभी किनारा है।”

इसे भी पढ़िए :  BSF जवान ने अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप, BSF ने कहा प्रमोशन नहीं मिला इसलिए जवान ने बोला झूठ, सरकार ने शुरू कराई जांच, जाने किस करवट बैठेगा ये ऊंट ??देखिए COBRAPOST IN-DEPTH
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse