नई दिल्ली। बीजेपी नेता सुब्रमण्य म स्वाीमी ने अब दिल्लीई के मुख्यजमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है। स्वामी ने केजरीवाल द्वारा 1980 में आईआईटी खड़गपुर में एडमिशन लेने की प्रक्रिया पर सवाल खड़े उठाए। गौरतलब हौ कि केजरीवाल ने आईआईटी खड़गपुर से ही बीटेक (ऑनर्स) की डिग्री हासिल की थी। स्वाकमी के मुताबिक उन्होंजने बीटेक में केजरीवाल के दाखिले का आधार और जीईई जैसी अखिल भारतीय स्तार की परीक्षा उनकी रैंक की जानकारी मांगी थी। स्वालमी के अनुसार, संस्था न ने जवाब में कहा कि यह जानकारी उपलब्धक नहीं है। आईआईटी ने केजरीवाल से जुड़ी अन्या जानकारियां मुहैया कराई हैं जैसे- मेकेनिकल इंजीनियरिंग कोर्स के दौरान उनका रोल नंबर और अध्य यन के साल, मगर संस्थाईन ने विषयों के ग्रेड शीट की कॉपी नहीं दी क्यों कि यह ट्रांसपेरेंसी कानून के तहत खुलासे के दायरे से बाहर है।
स्वाामी केजरीवाल पर पहले भी हमले करते रहे हैं। कुछ दिन पहले ही स्वामी ने कहा था कि वह केजरीवाल के पीछे उसी तरह पड़ेंगे, जैसे वे आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन के पीछे पड़ गए थे।