सोशल साइट पर वीडियो जारी करने खराब खाने की शिकायत करने वाले जवान तेज बहादुर को अब धमकियां मिल रही है. यह आरोप तेज बहादुर की पत्नी शर्मिला ने लगाए हैं . शर्मिला ने कहा है कि उनके पति पर अपनी शिकायत वापस लेने और माफ़ी मांगने का दबाव बनाया जा रहा है.
He told me that he is being pressurised to take the complaint back, and apologise: Sharmila, Wife of Tej Bahadur Yadav, BSF jawan in video pic.twitter.com/hEZ45xTKVu
— ANI (@ANI_news) January 12, 2017
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर मेस में ख़राब खाना मिलने की शिकायत करने वाले BSF के जवान तेज बहादुर यादव को एलओसी से शिफ्ट कर प्लंबर का कम दे दिया गया है। पति के साथ किए गए इस व्यवहार से तेज बहादुर की पत्नी शर्मिला काफी दुखी हैं। शर्मिला ने BSF के इस रवैये पर सवाल उठाते हुए पूछा है- ‘रोटी मांगना पाप नहीं है। मेरे पति पर लगे आरोपों की जांच होनी चाहिए।’ बता दें कि तेज बहादुर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था और अब तक इसे 70 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।