वीडियो जारी करने वाले जवान को मिल रही हैं धमकी, पत्नी ने लगाए आरोप

0
BSF
फाइल फोटो

सोशल साइट पर वीडियो जारी करने खराब खाने की शिकायत करने वाले जवान तेज बहादुर को अब धमकियां मिल रही है. यह आरोप तेज बहादुर की पत्नी शर्मिला ने लगाए हैं . शर्मिला ने कहा है कि उनके पति पर अपनी शिकायत वापस लेने और माफ़ी मांगने का दबाव बनाया जा रहा है.


आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर मेस में ख़राब खाना मिलने की शिकायत करने वाले BSF के जवान तेज बहादुर यादव को एलओसी से शिफ्ट कर प्लंबर का कम दे दिया गया है। पति के साथ किए गए इस व्यवहार से तेज बहादुर की पत्नी शर्मिला काफी दुखी हैं। शर्मिला ने BSF के इस रवैये पर सवाल उठाते हुए पूछा है- ‘रोटी मांगना पाप नहीं है। मेरे पति पर लगे आरोपों की जांच होनी चाहिए।’ बता दें कि तेज बहादुर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था और अब तक इसे 70 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

इसे भी पढ़िए :  ‘देश में नमक की कोई कमी नहीं, दाम सामान्य हैं, अफवाहों पर ध्यान न दें’