एनआईए ने टेरर फंडिंग मामले गिलानी के बेटे से आज करेगी पूछताछ

0
Syed_Ali_Shah_Gilani
एनआईए ने टेरर फंडिंग मामले गिलानी के बेटे से आज करेगी पूछताछ

सीमा पार से टेरर फंडिंग पर एनआईए का शिकंजा कसता जा रहा है। एनआईए ने हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी के छोटे बेटे नसीम गीलानी को इस सिलसिले में पूछताछ के लिए आज दिल्ली समन किया है। एनआईए ने गीलानी के बड़े बेटे नईम गीलानी को भी सोमवार को पूछताछ के लिए समन भेजा था, लेकिन सीने में दर्द की शिकायत के बाद वह मेडिकल ग्राउंड पर पूछताछ के लिए नहीं पहुंचा।

इसे भी पढ़िए :  भारत पर मंडरा रहा जीका वायरस का खतरा, वैज्ञानिकों ने जारी किया अलर्ट

Click here to read more>>
Source: zee news