प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने 26 मई 2016 को अपने कार्यकाल के दो साल पूरे किए। इस उपलक्ष्य में सरकार को ओर से भारी पैमाने पर विज्ञापन जारी किए गए। यह बात उजागर हुई है कि केवल पत्र-पत्रिकाओं को 35 करोड़ के विज्ञापन दिए गए। आरटीआई विशेषज्ञ अनिल गलगली को ‘सूचना और प्रसारण मंत्रालय’ से मिली जानकारी में इस बात का खुलासा हुआ है। डीएवीपी की जन सूचना अधिकारी रूपा वेदी ने 197 पन्नों नें अखबारों की जानकारी दी है। कुल 11,236 अखबारों के कुल 35 करोड़ 58 लाख 70 हजार 388 रुपये के विज्ञापन दिए गए। टीवी और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों को जारी विज्ञापनों की जानकारी अभी प्राप्त नहीं हुई है। एक रोचक तथ्य यह भी सामने आया है कि इससे पहले की यूपीए की मनमोहन सिंह सरकार ने अपने दो साल पूरे होने पर एक भी विज्ञापन जारी नहीं किया था। गलगली ने प्रधानमंत्री मोदी के विदेश दौरे की जानकारी भी वेबसाइट पर जारी करने की मांग की है। उनके अनुसार देश की आर्थिक स्थिति को देखते हुए सरकार को मितव्ययता के साथ काम करने चाहिए।