आर्ट फेस्टिवल का आयोजन तिहाड़ जेल प्रशासन और ललित कला अकादमी की ओर से किया जा रहा है। इसके तहत शनिवार से पांच दिवसीय वर्कशॉप और आर्ट फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। ऑर्ट फेस्टिवल में देश भर के तकरीबन 100 कैदियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है। पांच दिवसीय कार्यक्रम में पेटिंग, स्कल्पचर, म्यूजिक और डांस के कार्यक्रम होंगे.तिहाड़ जेल प्रशासन की कोशिश इन कार्यक्रमों के जरिए कैदियों के क्रिएटिव पक्ष को उभारने की कोशिश है, ताकि वे अपने जीवन में अपराध और हिंसा से आगे बढ़ सकें।