रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज गोवा नौसैन्य क्षेत्र का दौरा किया। रक्षा मंत्री बनने के बाद गोवा नौसैन्य क्षेत्र का उनका यह पहला दौरा था । उनके साथ नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा थे। वाइस एडमिरल गिरीश लूथरा, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग पश्चिमी नौसैन्य कमान और ,फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग गोवा नौसैन्य क्षेत्र रीयर एडमिरल पुनीत के बहल ने मंत्री की अगवानी की।