कुछ दिन पहले बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता शायना एनसी को अश्लील और गंदे मैसेज भेज परेशान करने का एक मामला सामने आया था। जिसमें उस शख्स का पता लगाया जा चुका है। इस शख्स की पहचान वाराणसी के जयंत कुमार सिंह उर्फ सिंकू के रूप में हुई है। और सबसे दिलचस्प बात ये है कि इस व्यक्ति के बीजेपी कार्यकर्ता होने का दावा कियाजा रहा है।
पुलिस टीम उसे पकड़ने के लिए निकल चुकी है। बीजेपी नेत्री ने आरोपी शख्स के खिलाफ सख्स से सख्त कार्रवाई करने की मांग की थी, ताकि इस तरह की हरकत करने वालों में कड़ा संदेश जाए। पिछले महीने फैशन डिजाइनर और बीजेपी कार्यकारिणी की सदस्य द्वारा फोन पर अश्लील और गंदे मैसेज भेजने वाले के खिलाफ पुलिस में शिकायत कराई गई थी।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस के मुताबिक शुरू में आरोपी ने शायना एनसी को बहन के रूप में बर्थ-डे का मैसेज भेजा था लेकिन जनवरी से उसके मैसेज नॉर्मल नहीं रह गए। आरोपी ने बीजेपी नेता को भद्दे और अश्लील मैसेज भेजने शुरू कर दिए। जिसके बाद शायना एनसी ने उसे सबक सीखाने का फैसला किया और इस मामले में शिकायत दर्ज कराई। मामला महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने और आईटी एक्ट की धाराओं में दर्ज किया गया है।
अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर