मुजफ्फरनगर दंगों पर वरुण का बयान
वरुण ने मुजफ्फरनगर दंगे के बाद के हालातों का जिक्र किया और कहा कि जहां खून बहता है, वहां न तो मां लक्ष्मी आती है न मां सरस्वती और नहीं वहां तरक्की होती है। यही नहीं वरुण ने सत्ता परिवर्तन से आगे बढ़कर व्यवस्था परिवर्तन की बात की। उन्होंने कहा कि देश में कानून सबके लिए बराबर होना चाहिए, गरीब किसानों को न्याय मिलना चाहिए और आम लोगों के बेटा बेटी को राजनीति में मौका मिलना चाहिए।
वरुण को मिली वाह-वाही, सीएम उम्मीदवार की उठी मांग
बीजेपी ने भले ही उत्तर प्रदेश में किसी चेहरे पर अब तक दांव नहीं लगाया हो, लेकिन दावेदारों की सरगर्मियां तेज हैं, और जनता के बीच उनके नारे भी लग रहे हैं। हाथरस के एक गांव में किसानों के कार्यक्रम में पंहुचे वरुण गांधी के लिए खूब नारे लगे। ‘हमारा सीएम कैसा हो, वरुण गांधी जैसा हो’, जैसे नारे खूब लगे।































































