माल्या की आड़ में वरुण गांधी ने सरकार को लिया आड़े हाथ, बीजेपी की नीतियों पर उठाए सवाल

0
हनीट्रैप
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी नेता वरुण गांधी एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार फिर वरुण ने कुछ ऐसा कहा जिसे लेकर बीजेपी में वरुण की खिलाफत के सुर उठने लगे हैं। इस बार वरुण ने अपनी ही सरकार पर जमकर तंज कसे जिससे विरोधियों के लिए बीजेपी की खिलाफत का एक बड़ा मुद्दा मिल गया।

वरुण गांधी यूं तो बीजेपी से कटे कटे नजर आते हैं, लेकिन हाल के दिनों में यूपी में उनकी सक्रियता ने राजनीतिक पंडितों को भी हैरत में डाल दिया है। सोमवार को वरुण गांधी अलीगढ़ और हाथरस में किसानों के बीच पंहुचे और उन्होंने किसानों को अपनी तरफ से 1-1 लाख के चेक बांटे। इस दौरान उन्होंने अपने भाषण में  अपनी पार्टी, अपनी सरकार और अपने पीएम तक पर खूब तंज कसे। बातों बातों में और इशारों इशारों में उन्होंने बीजेपी सरकार की खूब खिंचाई की।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी: 7 दिसंबर से 11 जनवरी के बीच जनधन खातों से 5000 करोड़ से अधिक की निकासी

विजय माल्या की आड़ में सरकार पर वार

हाथरस की तहसील सासनी के गांव नगला पतुआ में एक कार्यक्रम में भाग लेने आए वरुण गांधी ने लोगों से कर्ज में अपने गुर्दे बेचने वाले फर्रुखाबाद के संदीप वर्मा का जिक्र किया और कहा कि इस देश में एक तरफ संदीप वर्मा है तो दूसरी तरफ विजय माल्या जैसे लोग जिसने 10 हजार करोड़ रुपया चोरी किया और विदेश भाग गया। वरुण गांधी ने कहा कि आज देश में दो तरह का हिंदुस्तान बसता है, एक हिंदुस्तान वो जो लाखों करोड़ों रुपये का लोन ले रहा है और गरीबों का खून चूसकर चोरी करके और कुछ लोगों से सेटिंग कर विदेश भाग जाता है और दूसरा वो हिंदुस्तान है, जहां आम आदमी के बेटे को उतने पैसे हाथ नही लग रहे कि वह अपने सपने साकार कर सके। पिछले 15 साल में उधोगपतियों का लोन का 2 लाख 80 हजार करोड़ रुपये माफ कर दिया गया है। यदि यह पैसा होता तो गरीबी में खुदकुशी करने वाले 2 लाख किसानों के परिवार खुशहाल होते। पिछले एक साल में 2700 नौजवानों को खुदकुशी न करनी पड़ती।

इसे भी पढ़िए :  भारी छूट के बावजूद नहीं हो पा रही विजय माल्या की संपत्ति की नीलामी, कोई नहीं लगा रहा बोली

अगली स्लाइड में पढ़े मुजफ्फरनगर दंगों पर क्या बोले वरुण गांधी

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse