Use your ← → (arrow) keys to browse
जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी आतंकवादियों की घुसपैठ की बड़ी कोशिश को सेना ने नाकाम कर दिया है। इस मामले से जुड़ा विडियो फुटेज सामने आया है जिसमें आतंकियों को घुसपैठ की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है।
रिपोर्टों के मुताबिक, 29 और 30 अक्टूबर के दौरान कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास घुसपैठ की तीन कोशिशें की गईं। हालांकि, बॉर्डर सिक्यॉरिटी फोर्स (बीएसएफ) के जवानों ने इन कोशिशों को नाकाम कर दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे तीन आतंकी भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे हैं। बीएसएफ के जवानों ने जब इन्हें देखा और गोलीबारी की तो ये भाग खड़े हुए। थोड़ी देर बाद इन्हीं तीन आतंकियों ने अलग रास्ते से दो बार और घुसपैठ की कोशिश की लेकिन सेना ने इसे नाकाम कर दिया।
अगले पेज देखें वीडियो
Use your ← → (arrow) keys to browse