गुजरात के हीरा व्यापारी द्वारा 6000 करोड़ रुपये सरेंडर करने वाली खबर निकली फर्जी, यहां पढ़ें पूरा सच

0
हीरा व्यापारी
लालजी पटेल की फाइल फोटो (साभार)

नोटबंदी के बाद खबर आई थी की गुजरात के बडे हीरा व्यापारी लालजी पटेल ने 6 हजार करोड़ रुपये मोदी सरकार के सामने सरेंडर करें है। और ये खबर हवा की तरह सोशल मीडिया में वायरल हो गई। इसी के साथ मोदी सरकार की नोटबंदी की वाहवाही भी होने लगी। लोग इसे उदाहरण देते हुए काले धन पर लगाम कसने की बात करते हुए मोदी सरकार के इस कदम को सरहानीय बताने लगे।

इसे भी पढ़िए :  हार से नाराज आजम खान ने अफसर को ऐसे लगाई फटकार, कहा- 'ये काम करने के लिए मोदी जी ने कहा था'

इस खबर को अफवाह बताते हुए लालजी ने खुद गुजरात के एक स्थानीय चैनल से बातचीत में कहा कि यह सब बातें कोरी बकवास हैं। मेरे नाम से चल रही सब खबरें झूठी और मनगढ़ंत हैं। सोशल मीडिया में मुझे बिल्डर बताया जा रहा है लेकिन मैं एक हीरा व्यापारी हूं।

इसे भी पढ़िए :  राहुल गांधी का PM मोदी पर हमला, कहा- नोटबंदी से गरीबों पर पड़ी है जबरदस्त चोट

ऐसा पहली बार नहीं जब लालजी पटेल खबरों में हैं। आपको बता दें कि लालजी पटेल वहीं व्यापारी है, जिन्होंने 4.31 करोड़ रुपए में पीएम मोदी का सूट खरीदा था। इतना ही नहीं बोनस के तौर पर अपने कर्मचारियो को कार और अपार्टमेंट बांटने वाले लालजी पटेल कई बार सूर्खियों में आ चुके हैं। और अभी हाल ही में बालिका शिक्षा के लिए जहां 200 करोड़ रुपये दान दिया था।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी का असर: बैंक मैनेजर की काटी उंगली