नोटबंदी के बाद खबर आई थी की गुजरात के बडे हीरा व्यापारी लालजी पटेल ने 6 हजार करोड़ रुपये मोदी सरकार के सामने सरेंडर करें है। और ये खबर हवा की तरह सोशल मीडिया में वायरल हो गई। इसी के साथ मोदी सरकार की नोटबंदी की वाहवाही भी होने लगी। लोग इसे उदाहरण देते हुए काले धन पर लगाम कसने की बात करते हुए मोदी सरकार के इस कदम को सरहानीय बताने लगे।
इस खबर को अफवाह बताते हुए लालजी ने खुद गुजरात के एक स्थानीय चैनल से बातचीत में कहा कि यह सब बातें कोरी बकवास हैं। मेरे नाम से चल रही सब खबरें झूठी और मनगढ़ंत हैं। सोशल मीडिया में मुझे बिल्डर बताया जा रहा है लेकिन मैं एक हीरा व्यापारी हूं।
ऐसा पहली बार नहीं जब लालजी पटेल खबरों में हैं। आपको बता दें कि लालजी पटेल वहीं व्यापारी है, जिन्होंने 4.31 करोड़ रुपए में पीएम मोदी का सूट खरीदा था। इतना ही नहीं बोनस के तौर पर अपने कर्मचारियो को कार और अपार्टमेंट बांटने वाले लालजी पटेल कई बार सूर्खियों में आ चुके हैं। और अभी हाल ही में बालिका शिक्षा के लिए जहां 200 करोड़ रुपये दान दिया था।
































































