प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 8 नवंबर 2016 को लिए गए नोटबंदी के फैसले के बाद बैन की गई करंसी में से 97 प्रतिशत नोट वापस बैंकिंग सिस्टम में आ चुका है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 500 और 1000 के बैन किए गए नोट का 97 से ज्यादा प्रतिशत हिस्सा बैंकों में जमा हो चुका है। रिपोर्ट में इन आंकड़ो का हवाला देते हुए नोटबंदी को असफल प्रयास बताया है। इन आंकड़ो के बारे में जब अरुण जेटली से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में दावा किया गया है 500 रुपये और 1000 रुपये के बंद किए गए 97 प्रतिशत नोट बैंकों में वापस आ चुके हैं। ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि नोटबंदी के बाद बैंकों में 30 दिसंबर तक 14.97 लाख करोड़ रुपये वापस आ गये थे। सरकार ने बंद किए जा चुके नोटों को बैंक में जमा करने के लिए 30 दिसंबर तक की समयसीमा तय की थी। इस फैसले के बाद आम जनता को नकदी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ा था।