यूपी में कानून व्यवस्था को लेकर आज फिर राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ। मायावती ने राज्यसभा में बुलंदशहर गैंगरेप कांड मुद्दा उठाते हुए कहा कि पूरे यूपी में अति हो गई है। आए दिन उत्तर प्रदेश से लेकर दिल्ली तक हो रहे महिलाओं के खिलाफ अपराधों को लेकर आवाज उठाई, और कहा कि उन्हें किसी भी बिल से पहले महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर चर्चा करना ज्यादा जरूरी लग रहा है।
जिसके बाद जया बच्चन ने कहा कि महिलाओं के प्रति अपराध को लेकर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। साथ ही यह भी कहा कि यदि सदन इस पर चर्चा चाहता है तो वह तैयार है लेकिन इस पर कोई राजनीति ना करे।