देश के 3 राज्यों में महिलाओं की चोटी कटी, रहस्यमयी साए से खौफ में लोग

0
womens-hair
देश के 3 राज्यों में महिलाओं की चोटी कटी, रहस्यमयी साए से खौफ में लोग

दिल्ली,राजस्थान, हरियाणा के बाद अब एमपी में महिलाओं की चोटियां कटने लगी हैं। मुरैना के कैलारस निवासी गुड्डी जाटव की चोटियां काटी गई। जिसका उसे पता तक नहीं चला। अब वह अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका इलाज चल रहा है। जिससे महिलाएं दहशत में हैं। ये कटे हुए बाल दिल्ली एनसीआर की फ़िजा में एक अजीब सा ख़ौफ़ घोल रही हैं। लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि आख़िर ये माजरा क्या है। दिल्ली एनसीआर में पिछले दो दिनों में चार महिलाओं की चोटियां कट चुकी हैं।

इसे भी पढ़िए :  आखिरकार गुड़गांव बन ही गया गुरूग्राम, केंद्र सरकार ने लगाई मुहर

Click here to read more>>
Source: ABP NEWS