ये टैक्स चुकाने के लिए कर अब भी कर सकेंगे 500, 1000 के पुराने नोटों का इस्ते‍माल

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

इसे ऐसे समझें:

नोटबंदी के बाद आपकी अघोषित आय एक लाख रुपए है। इस पर आपको 30 फीसदी टैक्सद (30 हजार रुपए) तथा 10 फीसदी पेनाल्टील (10 हजार रुपए) चुकानी होगी। इसके अलावा सरकार ने टैक्स( पर 33 फीसदी सरचार्ज लगाया है, मतलब आपको 30 हजार का 33 फीसदी (10 हजार लगभग) बतौर पीएमजीके सेस भी चुकाना होगा।

इसे भी पढ़िए :  केंद्र सरकार ने की 11 हजार NGO मान्यता रद्द, 25 NGO के रजिस्ट्रेशन से भी इनकार

कुल मिलाकर 50 हजार रुपए की रकम टैक्सस के रूप में जाएगी और आपके पास रह जाएंगे 50 हजार रुपए। अगर आपने यह जानकारी छिपाई तो फिर विभाग आपसे 75 फीसदी टैक्स  (75 हजार रुपए) तथा 10 फीसदी पेनाल्टीस (10 हजार रुपए) वसूलेगा। इस स्थिति में आपके हाथ में सिर्फ 15 हजार रुपए ही बचेंगे।

इसे भी पढ़िए :  राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर ली चुटकी

 

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse