शादी के मौके पर नाचने-झूमने का कोई भी मौका हाथ से नहीं गंवाना चाहते, लेकिन क्या हो अगर अपनी शादी में दुल्हन झूम उठे और उसका यह झूमना सोशल मीडिया पर वायरल हो जाए ? जी हां, कुछ इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ‘सुनामी’ ला चुका है. इसमें एक मॉर्डन दुल्हन अपनी शादी के लिए सज रही है और अपने दोस्तों के साथ ठुमके लगा रही है. दो मिनट और चौंतीस सेकेंड के इस वीडियो को थाइलैंड के हुआ हीन में शूट किया गया है. हथेली पर मेंहदी और हाथों में चुड़ियां पहने शादी के लिए सज रही मॉर्डन दुल्हन के इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे है.
इस वीडियो में एक मॉर्डन दुल्हन पॉप सिंगर सिया के गाने ‘चीप थ्रिल्स’ पर अपने दोस्तों के साथ झूमती दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो को यू-ट्यूब पर चार मई को अपलोड किया गया था और अब तक 50 लाख से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं.
अगले पेज पर देखिए वीडियो