किस रेंज के फोन के लिए कितने रुपए का बीमा करना है इसकी भी हर कंपनी की अलग बीमा शर्तें होती हैं। अमूमन यह रकम बहुत बड़ी नहीं होती। मोबाइल फोन इंश्योरेंस गैर-जीवन बीमा की श्रेणी में आता है। इसका मतलब है कि कवर को हर साल रिन्यू कराने की जरूरत होगी। यह रकम प्रति हजार रुपए पर 20 रुपए से शुरू होती है। इसका मतलब है कि 30 हजार रुपए तक की कीमत वाले फोन के बीमे पर 300 से 500 रुपए तक प्रीमियम बनता है।
अगले पेज पर पढ़िए – बीमा का मतलब ये नहीं कि पूरा पैसा मिल जाए































































