Use your ← → (arrow) keys to browse
मोबाइल बीमा कराना जितना जरूरी है उतना ही जरूरी है उसकी शर्तों को भी ध्यान से पढ़ना और समझना। जैसे पहले भी बताया जा चुका है कि हर कंपनी कि अपनी अलग-अलग बीमा शर्तें होती हैं। जैसे कि अगर आप गाड़ी को लॉक किए बिना उसमें मोबाइल छोड़कर चले गए और इसी बीच आपका फोन चोरी हो गया तो आपको फोन का मुआवजा नहीं मिलेगा। आपने फोन को किसी दोस्त को उधार दिया है और वह तब खो जाए, तो भी आपको कवर की रकम नहीं मिलेगी।
Use your ← → (arrow) keys to browse































































