Use your ← → (arrow) keys to browse

अपने इस सफर के दौरान ज्योति के कुछ ब्लॉगर दोस्तों ने UC News ऐप के We-Media प्रोग्राम के बारे में बताया। इसके बाद उन्होंने भी UC News के लिए लिखना शुरू कर दिया। यहां उनकी स्टोरी को बहुत ज़्यादा व्यूज़ मिलते हैं और उन्होंने इससे पैसे कमाना भी शुरू कर दिया है। ज्योति की कामयाबी से सेलिब्रिटी लेखक चेतन भगत काफी प्रभावित हैं।
उन्होंने फेसबुक पर उन्हें बधाई देते हुए लिखा, ‘मैं ज्योति (@jchahar)को @UCNewsIndia के #UCBlogstar कॉन्टेंस्ट के टॉप 5 ब्लॉगर बनने पर हार्दिक बधाई देता हूं। उनका दृढ़ निश्चय UC News के बाकि लेखकों के लिए उदाहरण है। लेखन भी महान है और जीत भी।’ चेतन भगत के इस पोस्ट को बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद, अमित साध, जिमी शेरगिल, रणविजय सिंह और यहां तक कि क्रिकेटर युवराज सिंह भी शेयर कर चुके हैं।
Use your ← → (arrow) keys to browse































































