बुरे वक्त में अपने भी मुंह मोड़ लेते हैं और ज्योति के साथ भी यही हुआ। एक तो पिता के गुम हो जाने की वजह से मानसिक तनाव और ऊपर से आर्थिक तंगी ने हालात और बद्दतर कर दिए। वक्त भी खराब चल रहा था और परिवार का सहयोग भी नहीं मिल रहा था। इसके बावजूद ज्योति ने खुद पर विश्वास करना नहीं छोड़ा और कड़े इम्तहान व लंबे संघर्ष के बाद उन्हें एक बड़ी कंपनी में नौकरी मिल गई। नौकरी के साथ-साथ उन्हें ब्लॉगिंग के अपने पैशन को जारी रखा। दिन में जर्नलिस्ट बनकर ख़बरें लिखना और रात में ब्लॉगिंग करना अब बस यही ज्योति की ज़िंदगी का मंत्र बन गया था।
वो कहते हैं न कि ज़िंदगी फूलों की सेज नहीं होती और ऐसा ही कुछ ज्योति के साथ भी हुआ। ज़िंदगी धीरे-धीरे पटरी पर आ रही थी कि तभी कॉस्ट कटिंग के नाम पर उन्हें अपनी अच्छी-खासी नौकरी से हाथ धोना पड़ा। अब उनके पास नौकरी नहीं थी लेकिन उन्होंने ब्लॉगिंग जारी रखी और उसे बेहतर बनाने में दिन-रात एक कर दिए। आपको बता दें कि ज्योति के ब्लॉग का नाम www.themoi.in है, जिसमें वो एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड जगत के बारे में लिखती हैं। वह ब्लॉग से अच्छा-खासा कमाती हैं और अपने परिवार को सपोर्ट कर रही हैं। लोग उनके ब्लॉग को काफी काफी पसंद करते हैं और ब्लॉग ही उनकी पहचान है।
ज्योति कहती हैं, ‘मुझे नहीं पता मेरे पिता कहां हैं, लेकिन वो जहां कहीं भी हैं वो मुझे वहीं से आगे बढ़ने के लिए ताकत और आशीर्वाद दे रहे हैं। मैं आज आर्थिक रूप से अपने घर को संभाल रही हूं। लोग मेरे ब्लॉग को जानते हैं और उन्हें मेरा काम पसंद है। मुझे खुशी है कि मैंने खुद पर और ब्लॉगिंग पर भरोसा रखा।’
बाकी की खबर पढ़ने के लिए अगले पेज पर क्लिक करे –