इन देशों में आप 1 लाख रुपये में राजा की तरह जी सकते हैं…

0
भारतीय

अक्सर भारतीय शिकायत करते रहते हैं कि हम रुपयों में कमाते हैं, अगर डॉलर में कमाते तो बेहद अच्छा रहता क्योंकि विदेश में तो डॉलर में ही खर्च करना पड़ता है और रुपये के मुकाबले डॉलर बेहद महंगा है। लेकिन कितना अच्छा हो अगर हम आपको बताएं कि आप रुपये में कमाते हैं तो कई देश ऐसे हैं जहां आपको अपनी कमाई रुपये में होने की वजह से ऐसी लगेगी जैसे कि आप कहीं के राजा हों तो आगे देखिए ऐसी जगहें जहां आप रुपये में कमाते हैं तो आप उन देशों में बेहद अमीरों की कैटेगरी में आते हैं।

इसे भी पढ़िए :  190 रनों पर सिमटी न्यूजीलैंड की पारी, भारत को जीत के लिए चाहिए 191 रन

इसे भी पढ़िए :  अफगान पीएम का पाकिस्तान पर बडा हमला, कहा पाकिस्तान के साथ संबंध से जरूरी आतंकवाद का खात्मा