इन देशों में आप 1 लाख रुपये में राजा की तरह जी सकते हैं…

0
भारतीय

अक्सर भारतीय शिकायत करते रहते हैं कि हम रुपयों में कमाते हैं, अगर डॉलर में कमाते तो बेहद अच्छा रहता क्योंकि विदेश में तो डॉलर में ही खर्च करना पड़ता है और रुपये के मुकाबले डॉलर बेहद महंगा है। लेकिन कितना अच्छा हो अगर हम आपको बताएं कि आप रुपये में कमाते हैं तो कई देश ऐसे हैं जहां आपको अपनी कमाई रुपये में होने की वजह से ऐसी लगेगी जैसे कि आप कहीं के राजा हों तो आगे देखिए ऐसी जगहें जहां आप रुपये में कमाते हैं तो आप उन देशों में बेहद अमीरों की कैटेगरी में आते हैं।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर को जंग से नहीं जीत सकता पाकिस्तान: हिना रब्बानी खार

इसे भी पढ़िए :  मानसिक समस्याओं से बचाता है ‘मन की बात’